BRG Public Inter College is a co-education Nursery-12 day school. The school is affiliated to Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad Prayagraj (U. P. Board) We are committed to offering the best educational experience in a structured, supportive environment.
It's better to know how to learn than to know
To learn and not to do is really not to learn
To know and not to do is really not to know
Let us live and move in harmony. Let us grow together. Let us live in complete harmony without any misunderstanding.
One of the main reasons people fail to reach their own potential is because they are unwilling to risk anything.
Students not only get speculative curriculum but they also get thorough practical training, sports, robotics and dramatics. Thus, we aim at proving the students a conducive environment to grow and attain their full potential to evolve as a worthy world citizen.
Course Complete
Students
Experience Teachers
Students in Merit
Each year, we unveil a series of initiatives that represent my insistence on continued improvement. We refuse to become complacent and the result is a program and campus that continue to strengthen and evolve.
Learn MoreWe compassionate, nurturing environment provides the vital support each student needs to learn and mature. Our community’s extraordinary patience guides our students in developing a solid foundation of compassion, confidence and self-esteem throughout their lives.
Our instructors impart knowledge to students and make easy to lerning, competence in the subject, enthusiasm, motivation, ingenuity and creativity, empathy, and mediation skills.
Manager
Principal
Instructor
Instructor
Students share their learning experience of academic, technology, sports, robotics and dramatics in the school.
मैं बी० आर० जी० पब्लिक इण्टर कॉलेज के छात्र के रूप में स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करता हूँ ।
यहाँ सैद्धांतिक ज्ञान के साथ में व्यावहारिक शिक्षा भी दी जाति है ।
श्रद्धेय प्रधानाचार्य एवं आचार्यजनों शिष्यत्व प्राप्त होना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है ।
ज्ञानबंधन एवं मार्गदर्शन के लिए मैं संस्था का आजीवन आभारी रहूँगा ।
पूर्व छात्र
बी० आर० जी० पब्लिक इण्टर कॉलेज मेधावी छात्र छात्राओं के लिए एक उत्कृष्ट संस्था है । यहाँ शैक्षिक गुणवत्ता, अनुशासन एवं शिक्षिणेतर गतिविधियां प्रशंसनीय है । परम आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय की कर्मठता एवं समर्पण को संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति के रूप में सहज ही अनुभव किया जा सकता है । आदरणीय गुरुजनों का स्नेह अविस्मरणीय है । संस्था के चरम उत्कर्ष हेतु मैं हार्दिक कामना व्यक्त करती हूँ ।
पूर्व छात्र
Parent shares experience and progress of their child with the help of school's curriculum and environment of education
बी० आर० जी० पब्लिक इण्टर कॉलेज इस क्षेत्र के लिए गुणवत्ता परक शिक्षा की एक मात्र आदर्श संस्था है । यहाँ उत्तम अनुशासन के साथ ही प्रतिभाशाली एवं कर्मठ छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाता है । आदर्श अभिभावकों को सम्मान निश्चय ही कर्तव्य पथ पर अविचल रहने को प्रोत्साहित करता है ।
बी० आर० जी० पब्लिक इण्टर कॉलेज के आदरणीय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने इस संस्था के रूप मे ज्ञानयज्ञ का गुरुतर आयोजन करके निश्चय ही अन्तःकरण की म्महनीयता को उजागर किया है । सर्वांगपूर्ण शिक्षा के लिए समर्पित कर्मठ व सुयोग शिक्षक व शिक्षिकाएं प्रशंसनीय व अनुकरणीय हैं ।
आर्ष वाड्.मय में भी ज्ञानयज्ञ की महिमा प्रतिपादित है, जिसका साकार स्वरूप इस क्षेत्र में बी० आर० जी० पब्लिक इण्टर कॉलेज के रूप में दृष्टिगोचर हो रहा है । विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्थापित एवं संचालित यह कॉलेज एक सर्वोत्तम अनुशासन एवं उच्च तप-पुण्य के रूप मे है ।