About Us

BRG Public Inter College is a co-education Nursery-12 day school. The school is affiliated to Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad Prayagraj (U. P. Board) We are committed to offering the best educational experience in a structured, supportive environment.


Not only academics, our students have also excelled in the field of sports, robotics and dramatics. Thus, we aim at proving the students a conducive environment to grow and attain their full potential to evolve as a worthy world citizen.



Vision

प्रतिभा परिष्कार द्वारा सर्वांगपूर्ण राष्ट्र की संकल्पना को साकार करना ।

Mission

छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना, जिससे मैं अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत से परिचित हो सकें और स्वयं में निहित अपार संभावनाओं के माध्यम से स्वदेश के स्वर्णिम भविष्य निर्माता हो सकें, उच्चतर अध्येता एवं अनुसंधाता बन सकें और सुयोग्य नागरिक के रूप में वैश्विक समस्याओं के निदान हेतु सार्थक चिंतन प्रस्तुत कर सकें ।

Start Learning Today

We compassionate, nurturing environment provides the vital support each student needs to learn and mature. Our community’s extraordinary patience guides our students in developing a solid foundation of compassion, confidence and self-esteem throughout their lives.

प्रधानाचार्य का संदेश

आत्मीय अभिभावक,

स्नेहभिवादन |

श्रीमद्भगवत् गीता में योगेश्वर श्रीकृष्ण के कथन “न हि ज्ञानेन सदृशं पवित्रमहि विद्यते |”(इस संसार में ज्ञान के समान पवित्र कुछ भी नही) तथा Education is the backbone of the naton’ को मानस पटल पर धारण करते हुए मैंने ज्ञान-यज्ञ के पावन अनुष्ठान का शुभारंभ 25 जून 2007 (गंगा दशहरा) को ‘बी०आर०जी० पब्लिक स्कूल’ के रूप में किया,जो आपके सराहनीय सहयोग से ‘बी०आर०जी०पब्लिक इण्टर कॉलेज’ (विज्ञान एवं कला वर्ग) के सोपान को प्राप्त कर प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर है | परम पिता की महती अनुकम्पा,आपके सहयोग,शिक्षक बंधुओं की कर्त्तव्य-निष्ठा,छात्रों की अटूट-लगन व अभ्यास का ही प्रतिफल है कि ‘विद्यालय की प्रथम हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2012’ में ही संस्था ने अपने होनहार छात्र अन्ना यादव के माध्यम से समूचे उ०प्र०में चरम उत्कर्ष प्राप्त कर इतिहास रच दिया| हमने मिथ्या आत्मप्रसंशा न करके श्रेष्ठता संवर्धन में पूरी शक्ति नियोजित की| फिर तो लोग आते गए,कारवां बनता गया| आप सम्मानित अभिभावकों के स्नेह को विस्मृत करना मेरे लिए अशक्य होगा| आपके पाल्य का शिष्यत्व स्वीकारते हुए मेरा मन आह्लादित होता है| आप अभिभावक मीटिंग में पधारकर कर पाल्य की विचार विनिमय करते रहे तो हम उसके सर्वांगीण विकास हेतु कार्यशैली सुनिश्चित कर सकेंगे| संस्था द्वारा प्रतिवर्ष आदर्श अभिभावकों को समारोह में सम्मानित किया जाता है| हम आपके पाल्य को एक आदर्श पुत्र,होनहार शिष्य व एक सुसंस्कृत भारतीय के रूप में गढ़ सके तो मेरा परिश्रम सार्थक होगा| आपके दीर्घायुष्य व उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाओं सहित|

प्रधानाचार्य.

S. K. Verma



Dear,

Kind regards,

The statement of lord ‘sri krishna’ in ‘Srimad Bhagwat Geeta’ “There is noone holliest than knowledge in this world.”Keeping it in mind.launched ritual of knowledge as B.R.G Public school is now running as B.R.G.Public Inter college.with the blessing of Almighty Anna yadav got first position in whole U.P.in first high school Board exam of the college in 2012. By getting first position in U.P. Anna yadav made history.we employed full power in promotion of superiority by not false,self praise.Then people kept coming and the caravan became.It will be impossible for me to forget the affection of respected guardian.Accepting the discipleship of your child,my heart rejoices.If you keep talking in the P.T.M, we will able to ensure the better working style for its all development.If we can mould your child in to an ideal Son,a promising student and a cultured Indian,then my hardwork will be worthwhile. With best wishes for your long life and bright future

S.K. Verma

(Principal)

प्रबंधक का संदेश